IPL 2025: वरुण ने तोड़ दिया 11 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई के खिलाफ मैच में जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने 2 विकेट लेकर बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया.

वरुण चक्रवर्ती ने उर्विल पटेल के रुप में अपना शिकार किया.

इसके बाद रवींद्र जडेजा को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपने खाते में दूसरा विकेट किया.

 इसके साथ ही उन्होंने IPL में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए, वरुण चक्रवर्ती ने 82वीं पारी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की.

 इस तरह वह अमित मिश्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त हुए IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए.

 इससे पहले ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था, उन्होंने साल 2014 में 83 पारियों में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था.  

वरुण चक्रवर्ती IPL में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले ओवरऑल 5वें गेंदबाज हैं, उन्होंने एक झटके में आशीष नेहरा, अमित मिश्रा, राशिद खान को पछाड़ा

IPL 2025 में CSK का बड़ा धमाका, 12 बार रही फेल, 13वीं दफा कर दिया ये कमाल