IPL 2025: विराट कोहली ने 11वीं बार कर दिखाया ये कमाल
विराट कोहली के बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन 51 रनों की पारी देखने को मिली जो उनकी आईपीएल 2025 के सीजन में छठी अर्धशतकीय पारी भी थी.
इस मैच में आरसीबी को 163 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 18.3 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान इस मैच को अपने नाम कर लिया.
एक समय आरसीबी ने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे
जिसके कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी ने इस मैच को पूरी तरह से आरसीबी की तरफ मोड़ दिया.
कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 51 रनों की पारी खेलने के साथ पहली पोजीशन को हासिल किया और ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया
कोहली अपनी इस पारी के दम पर अब आईपीएल 2025 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं
तो वहीं उन्होंने एक और बड़ा कारनामा अपने IPL करियर में किया है, जिसमें उन्होंने 11वीं किसी सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाएं हैं