IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स से कहां हुई गलती, धोनी ने बताया हार का असली कारण

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में अभी तक पांच मैच हार चुकी है. 

उसके लिए यहां से प्लेऑफ का रास्ता मुश्किलों भरा होगा.

चेन्नई के कप्तान धोनी ने बताया कि टीम में साझेदारी नहीं बनी, यह उसकी हार का अहम कारण रहा. 

ओपनर रचिन रवींद्र 4 रन और कॉनवे 12 रन बनाकर आउट हुए. 

राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर चलते बने. विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हुए. 

अश्विन महज 1 रन ही बना सके. रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल पाए. 

सीएसके की खराब बैटिंग ही उसकी हार का कारण बन गई.

IPL 2025 KKR vs CSK: केकेआर ने जीत के साथ बनाया ये नया रिकॉर्ड