IPL 2025: कौन से विदेशी प्लेयर्स लौट रहे हैं भारत और कितनों ने किया मना...

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तनाव की स्थिति के बाद इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 को रोक दिया गया था. 

अब बचे हुए मैचों का आयोजन 17 मई से शुरू होने जा रहा है, अधिकतर विदेशी प्लेयर्स भारत से बाहर चले गए थे. 

अब कई प्लेयर्स टूर्नामेंट के लिए भारत लौट रहे हैं तो कई खिलाड़ियों ने इसके लिए मना कर दिया है. 

इनमें से कई ऐसी टीमें हैं जो अपने विदेशी प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे बनी हुई थी.

गुजरात टाइटंस-  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी, कागिसो रबाडा का भारत लौटना मुश्किल है.

कोलकाता नाइट राइडर्स- वेस्टइंडीज प्लेयर्स सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल और टीम के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो दुबई में हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपने देश लौट चले गए थे. साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे मालदीव में हैं, वह भी बेंगलुरु में केकेआर में शामिल होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद- हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा. कामिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर के लौटने की कोई सूचना फिलहाल नहीं है. कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड WTC फाइनल टीम का हिस्सा हैं, तो वह भारत लौट सकते हैं.

पंजाब किंग्स में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वह उन प्लेयर्स का समर्थन करेगी, जो IPL 2025 के लिए भारत लौटना चाहते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुतेज-गेंदबाज जोश हेजलवुड का अभी तक IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है, उनकी टीम टॉप 2 में हैं, जोश हेजलवुड का लौटना मुश्किल है

दिल्ली कैपिटल्स- मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने इस सीजन दिल्ली को कई करीबी मैचों में जिताया है. स्टार्क का भारत लौटना मुश्किल है.