IPL 2026: Auction से पहले 97 करोड़ के  ये खिलाड़ी होंगे बाहर, इन सितारों की भी होगी छुट्टी

IPL 2026 सीजन से पहले इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा, जो दिसंबर में हो सकता है.

इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर हो सकती है.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 97.35 करोड़ के खिलाड़ियों के रिलीज होने की संभावना साफ नजर आ रही है.

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स कम से कम 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

इसमें डेवन कॉनवे (6.25 करोड़), दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) जैसे मशहूर नाम शामिल हैं.

वहीं पिछले मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे वेंकटेश अय्यर के भी रिलीज होने के चांस बन रहे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ की ऊंची कीमत पर खरीदा था और वो लीग के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश दीप (8 करोड़) और डेविड मिलर (7.50 करोड़) जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं.

Gold Price Today: 5 दिन बाद टूटी सोने की रफ्तार, जानिए क्यों लगा ब्रेक और क्या है नया रेट