IPL 2026: RR ने इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं.

पहले उन्होंने संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपरकिंग्स को सौंप दिया और अब इस टीम ने अपना हेड बदल लिया है.

राजस्थान ने राहुल द्रविड़ की जगह कुमार संगकारा को हेड कोच बनाया है जो कि टीम के डायरेक्टर भी हैं.

कुमार संगकारा आईपीएल 2024 में भी टीम के हेड कोच थे लेकिन राहुल द्रविड़ ने उनकी जगह ले ली थी.

अब राहुल द्रविड़ ने एक सीजन के बाद ही खुद को टीम से अलग कर लिया जिसके बाद संगकारा के पास दोबारा ये जिम्मेदारी आ गई है.

IPL Record: वो 5 विदेशी धुरंधर, जो IPL में आते ही बन जाते हैं ‘रनशीन’, एक तो 3 बार जीत चुका है ऑरेंज कैप