IPL Impact Player Rule Controversy: आईपीएल का इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्यों बना 'बोझ

क्रिकेट को रोमांचक बनाने के ल‍िए अक्सर नए नियम लाए जाते हैं. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' लाया गया था

लेकिन अब यह रूल सवालों के घेरे में है. इस रूल  को लेकर अब अलग-अलग तरह के ओप‍िन‍ियन सामने आ रहे हैं. क्रिकेट के द‍िग्गजों को यह रूल पसंद ही नहीं आ रहा है.

'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' आईपीएल 2023 में लागू होने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 (SMAT 2022-23) में लागू हुआ था.  

इस रूल पर रोहित ने कहा था कि उनको यह पसंद नहीं है. ऑस्ट्रेल‍िया के दिग्गज ख‍िलाड़ी रिकी पोटिंग की भी है. वह भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं.

इस रूल पर गेंदबाज रहे जहीर खान ने भी सवाल उठाए हैं. जहीर ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा- इस रूल के कारण टीमों के पास कम्पलीट के बजाय केवल पार्श‍ियल ऑलराउंडर होंगे.

IPL 2023 में  'इम्पैक्ट प्लेयर का रूल' आया था, लेकिन उससे पूर्व यह नियम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में लागू हुआ था. इस नियम के तहत कोई भी टीम एक इम्पैक्ट प्लेयर को अपनी टीम में परिस्थिति के अनुसार शामिल करती है.