IPL: आखिर क्यों हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़?

IPL में कॉन्ट्रोवर्सी कोई नई बात नहीं, जब से इस लीग की शुरुआत हुई है, किसी न किसी वजह से टूर्नामेंट सुर्खियों में रहा है.

IPL के पहले सीजन यानी 2008 में हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना कौन भूल सकता है

हालांकि, उस विवाद को अब 15 साल बीत चुके हैं और भज्जी-श्रीसंत अब अच्छे दोस्त बन चुके हैं

श्रीसंत और भज्जी का विवाद 2008 में हुआ था, तब श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे

और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे.

इन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ मार दिया था.

इसे लेकर बहुत विवाद हुए था, नतीजा ये रहा था कि हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था.

हालांकि, अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं.

IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी बॉल पर हैदराबाद को दिलाई जीत, राजस्थान के जबड़े से छीना मैच