क्या हर समय हनुमान चालीसा लॉकेट पहनना सही है? जानें शुद्धता से जुड़ी बातें...
भक्तों के लिए हनुमान चालीसा केवल एक धार्मिक पाठ नहीं है, बल्कि एक सुरक्षा कवच भी है.
कई लोग इसकी छोटी किताब या लॉकेट को हमेशा अपने साथ रखते हैं, गले में, जेब में या पर्स में.
लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इसे हर जगह साथ रखना उचित है, खासकर जब व्यक्ति शौचालय जैसी जगहों पर जाता है?
धार्मिक विद्वानों और आचार्यों के अनुसार, हनुमान चालीसा की किताब को अशुद्ध स्थानों पर ले जाना उचित नहीं माना जाता.यदि यह जेब या पर्स में हो, तो ऐसे समय में उसे बाहर निकाल देना चाहिए.
यदि हनुमान चालीसा लॉकेट पूरी तरह से बंद (सील्ड) हो और उसे श्रद्धा के साथ पहना गया हो, तो उसे गले में धारण कर शौचालय जाना दोषपूर्ण नहीं माना जाता.
शर्त केवल यही है कि वह कपड़ों के नीचे ढका हो और उसका अपमान न हो.
Raksha Bandhan 2025 Date: 8 या 9 अगस्त कब है रक्षाबंधन? जानें सही तिथि और मुहूर्त