Pm Modi-Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी की कार ज्यादा महंगी है या प्रधानमंत्री मोदी की?
बात करें भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कारों की, तो लोग दंग रह जाते हैं.
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कारों की बात करें, तो वो भी किसी चलती-फिरती सुरक्षा किले से कम नहीं होती है.
मुकेश अंबानी या प्रधानमंत्री मोदी किसकी कार ज्यादा महंगी है, आइए जानते हैं कार कलेक्शन
प्रधानमंत्री की कार कोई आम गाड़ी नहीं होती. यह पूरी तरह से बुलेटप्रूफ, बम प्रूफ और हाई-टेक होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ियों का Collection...
Mercedes-Maybach S650 Guard – 12 करोड़
Range Rover Sentinel – 10 करोड़
BMW 7 Series High Security – 10 करोड़
मुकेश अंबानी की गाड़ियां
मुकेश अंबानी के गैराज एक कार म्यूजियम जैसा है, जिसमें 170 से ज्यादा कारें हैं और वो भी करोड़ों की कीमत वाली
Rolls Royce Cullinan Bulletproof – कीमत 17 करोड़
Mercedes Benz S 680 Guard – कीमत 15 करोड़
Rolls Royce Phantom EWB – कीमत 14 करोड़
मुकेश अंबानी की कारें कीमत के मामले में पीएम मोदी की कारों से कहीं ज्यादा महंगी हैं.
सिर्फ एक Rolls Royce Cullinan ही पीएम की पूरी कार रेंज पर भारी पड़ती है. हालांकि प्रधानमंत्री की कारें सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं.