निपाह वायरस: क्या Covid- 19  से है ज्यादा खतरनाक?

निपाह वायरस चमगादड़ की लार से फैलता है. इंसानों में ये संक्रमण चमगादड़ का खाया फल खाने से फैलता है.

क्या है निपाह वायरस?

इंसान से इंसान में भी इसका संक्रमण होता है. संक्रमित सदस्य से परिवार के दूसरे सदस्यों में फैल सकता है.

क्या है निपाह वायरस?

यह आमतौर पर बुखार और मस्तिष्क की सूजन के रूप में प्रकट होता है जिसे एन्सेफलाइटिस कहा जाता है.

संकेत और लक्षण क्या हैं?

· सिरदर्द · सांस लेने में कठिनाई · खांसी और खराब गला · दस्त · उल्टी करना · मांसपेशियों में दर्द और गंभीर कमजोरी · गंभीर मामलों में दौरे पड़ना

संकेत और लक्षण क्या हैं?

यह बीमारी COVID-19 या इन्फ्लूएंजा जितनी संक्रामक नहीं है और इससे कम समय में बड़ी संख्या में संक्रमण होने की संभावना नहीं है

Covid- 19 से ज्यादा खतरनाक

निपाह संक्रमित जानवरों या फलों के पेड़ों, फलों, खजूर के रस, जूस या ताड़ी पर वायरस युक्त स्राव के निकट संपर्क के बाद मनुष्यों में फैल सकता है.

कैसे फैलती है बीमारी?

संक्रमित लोगों के Contact  में आने से बाचे, फलों को धो कर खाए, ताड़ के रस या जूस का सेवन करने से पहले इसे उबालना चाहिए.

सुरक्षा के लिए क्या करें.

शहद के साथ मिलाकर पिएं ये चीजें, सेहत के लिए मानी जाती है वरदान …

READ NEW