30 या 31 दिसंबर, कब है पौष पुत्रदा एकादशी? जानिये शुभ तीथि

पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की कामना करने वाले लोगों के लिए अत्यंत ही फलदायी माना जाता है

लोगों के मन में इस एकादशी व्रत की तारीख को लेकर संशय है. आइए जानते हैं कि इस साल पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कब है

पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगी.

वहीं इस एकादशी तिथि का समापन 31 दिसंबर को प्रात:काल 05 बजे हो जाएगा. पुत्रदा एकादशी व्रत इस साल 30 और 31 दिसंबर दो दिन रखा जाएगा.

गृहस्थ जीवन के लोग 30 दिसंबर को एकादशी का व्रत रखेंगे. वहीं वैष्णव परंपरा को मानने वाले लोग 31 दिसंबर को इसका व्रत रखेंगे.

वैभव सूर्यवंशी को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड, राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित