मोदी फैमिली की बहू बनने वाली हैं श्रद्धा कपूर? बताया वेडिंग प्लान

श्रद्धा कपूर मोदी परिवार की बहू बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी का खुलासा किया है

वैसे श्रद्धा राहुल मोदी को डेट कर रही हैं तो चलिए जानते हैं वे मोदी फैमिली की बहू कब बनने वाली हैं?

श्रद्धा कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से चिट-चैट करती हैं, और हाल ही में, एक फैन के सवाल का जवब देते हुए, अभिनेत्री ने अपनी शादी की प्लानिंग का खुलासा किया.

श्रद्धा ने 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपने ज्वेलरी ब्रांड का एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया था.

इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में तब ध्यान गया जब एक यूजर ने उनसे उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा.

नेटिजन ने पूछा था, "शादी कब करोगे श्रद्धा कपूर  जी?" इस पर श्रद्धा ने जवाब दिया, "मैं करूंगी, मैं विवाह करूंगी."

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी बॉलीवुड के सबसे प्यारे रूमर्ड कपल में से एक हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है

दोस्तों संग अमाल्फी में Vacation Enjoy कर रही रश्मिका मंदाना, शेयर की मस्ती की झलक