क्या वास्तव में अब कानून अंधा नहीं है?

सुप्रीम कोर्ट में बदलाव हुआ है न्याय की देवी की आंखों की पट्टी हट गई है

और इसके अलावा उसके हाथ से तलवार भी हटा दी गई है

अब न्याय की देवी के एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में पुस्तक है जो संविधान जैसी दिखती है

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मानते हैं कि कानून अंधा नहीं है बल्कि कानून सभी को समान मानता है.

न्याय की देवी के हाथ से तलवार हटाने का भी संकेत शायद औपनिवेशिक काल की चीजों को छोड़ना है.

मनीषा रानी ने की छठी मैया की पूजा, बनारसी सिल्क साड़ी में लगीं बेहद सुंदर