Isha Ambani Business Empire: ईशा अंबानी का बिजनेस पोर्टफोलियो, आज AGM में मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी ....

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आमसभा (AGM) 29 अगस्त यानि आज होने जा रही है और सबकी निगाहें इस बार ईशा अंबानी पर टिकी हैं.

चर्चा है कि उन्हें रिटेल या अन्य कारोबार में और बड़ी भूमिका सौंपी जा सकती है.

ऐसे में चलिए जानते है कि, ईशा अंबानी का बिजनेस साम्राज्य अभी कितना विशाल है और उनकी नेटवर्थ कितनी हैं...

रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों से जुड़ी ईशा अंबानी की कुल संपत्ति 830 से 835 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है.

ईशा अंबानी का बिजनेस पोर्टफोलियो

AJIO : 2016 में ईशा अंबानी के नेतृत्व में लॉन्च हुआ AJIO आज युवा पीढ़ी के बीच सबसे पसंदीदा फैशन प्लेटफॉर्म है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड: भारत की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी, जिसमें किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सबकुछ शामिल है. ईशा इसकी निदेशक हैं.

Tira Beauty : 2023 में लॉन्च हुआ यह प्लेटफॉर्म आज Nykaa जैसी कंपनियों को टक्कर दे रहा है.

ईशा रिलायंस फाउंडेशन की अतिरिक्त निदेशक भी हैं और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के बोर्ड में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं.

ईशा फैशन से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल से लेकर टेलीकॉम तक, उनका दायरा तेजी से बढ़ रहा है.

अंबानी की वारिस का साम्राज्य कितना बड़ा? रिटेल से फाइनेंस तक जानिए पूरी डिटेल AGM से पहले