दोस्त की शादी में दिखा ईशा अंबानी का जलवा, 5 लाख की ड्रेस पर टिकी लोगों की नजरें

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी हाल ही में अपने दोस्त की शादी में नजर आईं

वो इस वेडिंग फंक्शन में कमाल की लगीं, अब उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है

हाल ही में ईशा अपनी एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुईं

इस दौरान एक समारोह के लिए उन्होंने वैलेंटिनो के नए क्रिएटिव डायरेक्टर एलेसेंड्रो मिशेल के पहले रिसॉर्ट कलेक्शन Avant Les Debuts से एक खूबसूरत पेस्टल ग्रीन गाउन चुना

इस ड्रेस की कीमत करीब 6000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 5.32 लाख रुपये बताई गई है

अपने लुक को और खास बनाने के लिए ईशा ने फूलों के आकार के डायमंड ईयररिंग्स, एक गोल्ड ब्रेसलेट और एक बड़ी सी रत्न जड़ी डायमंड रिंग पहनी थी

महफिल में कत्लेआम पक्का, Try करें शिवांगी जोशी के ये साड़ी लुक्स