ईशा अंबानी ने अनंत-राधिका के सेकेंड प्री-वेडिंग ने पहनीं लाखों की ड्रेसेज, अपनी शादी का गाउन किया रिपीट
अनंत अंबानी के सेकेंड प्री-वेडिंग बैश में ईशा अंबानी ने एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनीं.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में मास्करेड बॉल के लिए ईशा ने
पहना
गुलाबों वाला तमारा राल्फ ब्लाउज
स्टारी नाइट के लिए ईशा ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना.
एक फंक्शन के लिए ईशा ने गुच्ची कार्डिगन के साथ फिलॉसफी डि लोरेंजो सेराफिनी ड्रेस पहनी थी
भतीजी वेदा के बर्थडे में पहना 8.31 लाख का व्हाइट कलर का स्ट्रैपलेस बॉल गाउन
गोल्डन हील्स, स्लिक बन और पेंडेंट पहने वे काफी खूबसूरत दिखी ईशा.
ऑरेंज कलर के इस फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में ईशा खूब जच रही हैं.
ऑरेंज कलर के इस फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में ईशा खूब जच रही हैं.
वहीं अपनी वेडिंग गाउन भी रिपीट किया.