ईशा अंबानी का Business Plan , 180 शहरों में फैला 'Metro Cash & Carry' का नेटवर्क
Reliance Retail ने अपनी दुकानों को तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है.
Metro Cash & Carry किराना दुकानों और दूसरी बिजनेस को सामान थोक में बेचने वाली कंपनी है.
Reliance Retail ने दिसंबर 2022 में 2,850 करोड़ रुपये में Metro Cash & Carry को खरीदा था. उस समय Metro की सिर्फ 21 शहरों में 31 दुकानें थीं.
कंपनी की 180 शहरों में 200 से ज्यादा Metro Cash & Carry दुकानें हो गई हैं.
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्यकारी लीडरशिप टीमों का हिस्सा हैं.
कौन हैं Emraan Hashmi की बीवी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर
Learn more