500 करोड़ में बिका ईशा अंबानी का आलीशान बंगला, कौन है घर का नया मालिक
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपना बंगला बेच दिया है.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स वालवे आलीशान बंगले की डील 508 करोड़ रुपये में हुई.
ईशा अंबानी का ये घर लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद है. 38,000 वर्ग फुट में फैला ये आलीशान बंगला बेहद आलीशान है.
बंगले में 12 बेडरूम और 24 बाथरूम है. इसके अलावा एक इनडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सलून एंड स्पा, 155 फीट लंबा इनग्राउंड इन्फिनिटी पूल, एक आउटडोर रसोईघर और कई लॉन हैं.
ईशा अंबानी के इस नए घर को हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और उनके पति बेन एफ्लेक (Ben Affleck) खरीदा है.
ईशा अंबानी के घर का नाम गुलिता है, जो देखने में डायमंड सेप का है.
‘सिकंदर’ में किसकी कितनी फीस? रश्मिका मंदाना ले रही डबल…