ब्लैक साड़ी में दिखा ईशा अंबानी का Stunning look, डॉल बैग ने बटोरी लाइमलाइट

ब्लैक गाउन में ईशा के ग्लैमरस लुक ने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की चमक को फीका कर दिया.

उनके स्टनिंग स्टाइल की हर कोई तारीफ कर रहा है.

उनके यूनिक डॉल बैग पर हर किसी की नजर अटक गई

उन्होंने अमेरिकन डिजाइनर और इंडियन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग का शानदार ब्लैक आउटफिट पहना था, जो एक तरह की साड़ी थी

इस यूनिक डिजाइन वाले बैग को उन्होंने लग्जरी लेबल Chanel से पिक किया था, जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 24,97,951.30 रुपये बताई गई है

इस बैग को डॉल फेस के साथ क्रिस्टल बिंदी, मांग टीका, पर्ल माथा पट्टी से सजाया गया था

ईशा अंबानी का Business Plan , 180 शहरों में फैला ‘Metro Cash & Carry’ का नेटवर्क