Mahashivratri Isha 2024: महाशिवरात्रि पर 'एक रात शिव के साथ', जानें सद्गुरु के आयोजन का शेड्यूल
ईशा फाउंडेशन का महाशिवरात्रि आयोजन देश-दुनिया में मशहूर है. इस साल भी सद्गुरु की मौजूदगी में भव्य महाशिवरात्रि आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव का नाम 'एक रात शिव के साथ' है.
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों की कई मशहूर शख्सियतें हिस्सा लेती हैं.
लाइव टेलीकास्ट के जरिए देश-दुनिया से लाखों-करोड़ों लोग इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से जुड़कर शिवमय होते हैं.
फाउंडेशन के द्वारा परिसर में विशालकाय आदियोगी प्रतिमा बनवाई गई है, जिसके सामने यह आयोजन होता है. ईशा योग केंद्र का महाशिवरात्रि आयोजन पूरी रात चलता है. अमूमन यह शाम को 6 बजे शुरू होता है और अगली सुबह 6 बजे तक चलता है.
हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को है.
सद्गुरु के इस महाशिवरात्रि महोत्सव का नाम 'एक रात शिव के साथ' है. महाशिवरात्रि का यह आयोजन संगीत, नृत्य, अध्यात्म का कमाल का संगम होता है.
कार्यक्रम का शेड्यूल
पंच भूत आराधना - शाम 06.15लिंग भैरवी महायात्रा - शाम 06.40आदियोगी दिव्य दर्शन - शाम 07.15सांस्कृतिक कार्यक्रम - शाम 07.40सद्गुरु के साथ मध्य रात्रि ध्यान - रात 10.00प्रसिद्ध कलाकारों की परफॉर्मेंस - देर रात 01.15सद्गुरु प्रवचन - प्रात: 03.30सांस्कृतिक कार्यक्रम - प्रात: 03.50कार्यक्रम का समापन - प्रात: 05.45महाशिवरात्रि का महत्व