दिवाली पर सोना खरीदना शुभ , जानें कितने कैरेट में कौन-सी ज्वेलरी रहेगी टिकाऊ?

दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन सही कैरेट चुनना बेहद जरूरी है.

24 कैरेट सोना निवेश के लिए, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट ज्वेलरी के लिए सबसे टिकाऊ माने जाते हैं.

शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, यानी इसमें किसी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती, लेकिन यह बहुत नरम होता है

इसलिए यह गोल्ड कॉइन, बिस्किट या इन्वेस्टेमेंट के लिए बेहतरीन होता है.

22 कैरेट सोना में सबसे लोकप्रिय और टिकाऊ गोल्ड ज्वेलरी मानी जाती है. इसमें लगभग 91.6% शुद्ध सोना और बाकी अन्य धातुएं होती हैं.

18 कैरेट में लगभग 75% शुद्ध सोना होता है और बाकी 25% अन्य धातुएं मिली होती हैं

यह थोड़ा कड़ा और टिकाऊ होता है, इसलिए डायमंड या स्टोन वाली डिजाइनर ज्वेलरी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

दुनिया में ज्यादा सोने उत्पादन के नाम पर चीन सबसे आगे, जानिए चांदी के मामले में कौन?