Jakhu Temple: शिमला का जाखू मंदिर जहां हनुमान जी ने किया आराम, भार से दब गया पर्वत

हनुमान जयंती के खास मौके पर शिमला के ऐतिहासिक जाखू मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. 

सुबह चार बजे से मंदिर में हनुमान जी के दर्शनों के लिए भक्तों कि कतारें लगी हुई है. 

मान्यता है कि त्रेता युग में राम-रावण युद्ध के दौरान जब मेघनाथ के बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गए, हनुमान की संजीवनी लेने द्रोण पर्वत पर गए.

हिमालय की ओर जाते हुए हनुमान की नजर राम नाम जपते हुए ऋषि यक्ष पर पड़ी. 

हनुमान जाखू में उतरे कहा जाता है कि ये पर्वत काफी ऊंचा था लेकिन जब हनुमान इस पर्वत पर उतरे तो उनके भार से पर्वत दब गया. 

हनुमान जी ने यहां रुककर ऋषि यक्ष के साथ भेंट की और आराम किया.

भगवान हनुमान इस स्थान पर स्वयंभू मूर्ति के रूप में प्रकट हुए.

 इस मंदिर में आज भी भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति और उनकी चरण पादुका मौजूद हैं.

Hanuman Jayanti Special: ऐसा हनुमान मंदिर जहां उतारा जाता है सिरफिरे आशिकों का भूत