चटक चमकीली ड्रेस में गुड़िया लगी जान्हवी कपूर, Event में ईशा अंबानी को दी टक्कर

NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग के लिए पहुंची अंबानी प्रिंसेस और श्रीदेवी की लाडली का गुलाबी गुड़िया लुक काफी सेम सेम था

ईशा ने इवेंट के लिए बहुत ही क्यूट सी पिंक सीक्वेन की मिनी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी

वहीं पिंक सीक्वेन जलपरी लुक वाली ट्यूब मिनी ड्रेस में जान्हवी ने तो वाकई सबके होश उड़ा दिए.

परफेक्ट ड्रेस के साथ जान्हवी की हील्स भी लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही थीं

बॉडी फिट ड्रेस में जान्हवी का फिजिक भी जम रहा था

छोटी ड्रेस संभालती रह गई ईशा, तो काली फ्रॉक में ननद को मात दे गईं राधिका