Janmashtami 2025: मथुरा और वृंदावन में कृष्ण जन्माष्टमी कब मनेगी ?
भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा है तो वहीं वृंदावन श्रीकृष्ण की लीलास्थली है.
पूरे भारत में जन्माष्टमी मनाई जाती है लेकिन ब्रज में जन्माष्टमी की धूम अलग ही होती है.
इस साल मथुरा और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा.
बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात 12 बजे, ठाकुर जी (बांके बिहारी) की मंगला आरती की जाती है, जो वर्ष में केवल एक बार होती है.
होती है ये खास आरती
आम दिनों में शयन आरती के बाद निधिवन में गोपियों संग ठाकुर जी रास रचाते हैं. उसके बाद वह थक जाते हैं इसलिए उन्हें जल्दी नहीं उठाया जाता.
गोपियों संग रास रचाते हैं ठाकुर जी
लेकिन मान्यता के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन ठाकुर जी गोपियों के संग रास नहीं रचाते हैं.
Vastu Tips: फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा दिलाएगा नेगेटिविटी और समस्याओं से छुटकारा…
Learn more