जन्नत के एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैजू या एल्विश यादव, जानिए कौन हैं ज्यादा अमीर

सोशल मीडिया से एक्टर बने एल्विश यादव और मिस्टर फैजू की लग्जरी लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.

जानिए दोनों में से कौन ज्यादा अमीर हैं...

कितनी है एल्विश यादव की नेटवर्थ?

ल्विश यादव की लग्जरी लाइफ की बात करें तो उनके पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर है. ये एक 16-बीएचके बंगला है. जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई जाती है.

रिपोर्ट के अनुसार एल्विश यादव आज अपने दम पर 50 करोड़ की संपत्ति जमा कर चुके हैं.

मिस्टर फैजू की नेटवर्थ कितनी है?

मिस्टर फैजू यानि फैजल शेख एक फेमस एक्टर, मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं. उनका करियर टिकटॉक से शुरू हुआ था.

– कोईमोई एक रिपोर्ट के अनुसार फैजू की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपए है.

Ashneer mansion: महल से कम नहीं है राइज एंड फॉल के होस्ट अशनीर ग्रोवर का घर