Jay-Mahhi Divorce: जय भानुशाली और माही विज की टूटी शादी? शादी के 14 साल बाद हुआ तलाक

जय भानुशाली और माही विज अलग हो गए हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है.

कि इस जोड़ी की 14 साल की शादी टूट गई है और इनका तलाक हो गया है.

क्यों टूटी जय और माही की 14 साल की शादी, चलिए जानते है...

माही और जय भानुशाली के बीच ट्रस्ट इश्यू  को लेकर परेशानी शुरू हुई.

कभी अपने जॉइंट व्लॉग के लिए जाने जाने वाले कपल ने साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है.

उनका आखिरी फैमिली कोलैब पोस्ट जून 2024 में था." इस जोड़े को आखिरी बार अगस्त में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर पब्लिकली एक साथ देखा गया था.

इस जोड़े ने अपनी बेटी के लिए लाबुबू-थीम वाली बर्थडे पार्टी होस्ट की थी.

Chhath Puja 2025: आज छठ महापर्व का तीसरा दिन, क्यों दिया जाता है डूबते सूर्य को अर्घ्य?