जिंदल ने बना दिया रिकॉर्ड…दुनिया की नंबर 1 स्टील कंपनी बनी JSW Steel

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील दुनिया की सबसे वैल्यूएबल और नंबर 1 स्टील कंपनी बन गई है.

JSW स्टील 30 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की स्टील कंपनियों में टॉप पर है.

इस मुकाम पर अब तक टाटा या मित्तल की स्टील कंपनी भी नहीं पहुंच सकी है.

पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 11 फीसदी और पिछले एक हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है.

JSW स्टील ने अमेरिका की Nucor Corp को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान स्टील कंपनी बनने का खिताब अपने नाम किया है

सूर्यकुमार यादव ने खरीदे 2 नए फ्लैट, इतने करोड़ है कीमत