Jio या Airtel:
395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कौन दे रहा ज्यादा फायदा?
एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ही ग्राहकों को नए-नए रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं.
अब दोनों ही टेलीकॉम जाइटस की नजर 395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर है.
एयरटेल ने 395 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ा दी है. जो यूजर्स पहले 56 दिनों तक इसका इस्तेमाल कर सकते थे.
वो अब 70 दिनों तक प्लान का फायदा उठा सकेंगे. दोनों ही 395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अलग-अलग सुविधा दे रहे हैं.
395 के जियो प्लान पर यूजर्स को JioCinema, JioTV और JioCloud का फायदा मिलता है.
84 दिनों के इस प्लान में 1000 SMS की सुविधा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 6GB डेटा का फायदा मिलता है. 5जी स्पीड का भी मजा ले सकेंगे.
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने 395 वाले प्लान की वैधता 14 दिन तक बढ़ा दी है. इ
सके अलावा 600 मुफ्त SMS और 6GB डेटा के साथ यूजर्स को HelloTunes, Apollo 24/7 Circle और मुफ्त Wynk Music एक्सेस भी मिलता है.
क्या रद्द होगी NEET परीक्षा? Supreme Court ने कही ये बात
Learn more