जितेंद्र कुमार बन चुके हैं ओटीटी के बादशाह, जानिये कैसे शुरू की जर्नी

जितेंद्र कुमार बॉलीवुड और ओटीटी के चमकते सितारे हैं जिन्होंने अपने किरदारों से दर्शकों के दिल में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है.

जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था.

फिल्मी दुनिया में आने का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं रहा.

एक्टिंग के प्रति जुनून और अपनी मेहनत से उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है.

अपने किरदारों के जरिए जितेंद्र कुमार ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई है.

भले उनकी सफलता की जर्नी आसान नहीं रही लेकिन आज वो ओटीटी के बादशाह बन चुके हैं.

जितेंद्र कुमार ने 2019 में 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई.

इसके बाद पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' में भी ग्रामीण भारत की सादगी को खूबसूरती से पेश किया.

नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही ये टॉप फिल्में, वीकेंड पर जरूर देंखे