ChatGPT में नौकरी, 3.7 करोड़ तक सैलरी, जानिये कैसे मिलेगा मौका
ChatGPT को क्रिएट करने वाली OpenAI को कुछ लोगों की तलाश है. कंपनी ने कई पोस्ट्स पर वैकेंसी भी निकाली है.
कंपनी ने इन पोस्ट्स के लिए 3.7 करोड़ रुपये तक का पैकेज रखा है.
'The 80,000 Hours Podcast', के बारे में OpenAI के सुपर अलाइनमेंट टीम के हेड Jan Leike ने बताया है
OpenAI के हेड ने दी जानकारी
यह रिसर्च बेस्ड नौकरियां हैं जिसके लिए कंपनी कई रिसर्च इंजीनियर, रिसर्च मैनेजर और रिसर्स साइटिंस्ट को खोज रही है.
कोडिंग पर अच्छी पकड़, मशीन लर्निंग के बारे में बेहतर समझ, और इसके अलावा भी कई जानकारी हों
नौकरी के लिए योग्यता
इस नौकरी में एनुअल सैलरी करीब 2 से 3.7 करोड़ रुपये रखी गई है, इसके अलावा एक्स्ट्रा अलाउंसेंस भी शामिल होंगे.
सैलेरी
बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के, Instagram Reel करें डाउनलोड…
WATCH MORE
Learn more