बस 2 क्यूब बर्फ.... और कपड़े धोने के बाद नहीं पड़ेगी प्रेस करने की जरूरत
महिलाओं को घर में अगर कोई काम सबसे बोरिंग लगता होगा तो वो कपड़े धोना और उन्हें प्रेस करके रखना है
खैर कपड़े धोने का काम अब वॉशिंग मशीन की मदद से आसान हो गया है
वहीं अगर कपड़े धोते वक्त एक चीज डालने से आपके दोनों काम हो जाएं तो .
बर्फ वाली ट्रिक से आपका काम बहुत आसान हो जाएगा, चलिए जानते है कैसे
आपको वॉशिंग मशीन में पहले नॉर्मल कपड़े धोना है
मगर जब आप ड्रायर में कपड़े सुखाने के लिए डालेंगी तो इसके साथ थोड़े बर्फ के टुकड़े डाल दीजिए
बेस्ट रिजल्ट के लिए 3 क्यूब्स ही काफी हैं और दस मिनट ड्रायर को चालू रखना है
ड्रायर का टेंपरेचर बढ़ने से बर्फ के टुकड़े पिघलकर भाप बनने लगते हैं, जिससे कपड़े सीधे होते जाते हैं
इसलिए बर्फ के टुड़े डालने से कपड़ों पर सिकुड़न नहीं रहती है इससे आप प्रेस की टेंशन से फ्री हो जाते हैं
मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद और पानी की बोतल क्यों नहीं लानी चाहिए घर?
Learn more