भारत का वो मंदिर जिसे एक रात में भूतों ने कर दिया था खड़ा

क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में एक ऐसा भी मंदिर है जहां के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर एक ही रात में बनकर तैयार हुआ था.

भले ही इस कहानी पर विज्ञान भरोसा न करें, लेकिन आम सैलानियों को इस मंदिर की कहानी चौंका देती है.

ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर को इंसानों ने नहीं बल्कि भूतों ने एक रात में निर्मित कर दिया था. यह मंदिर 1000 साल पुराना है.  

मंदिर मुरैना जिले के सिहोनियां कस्बे में स्थित है और अपने निर्माण के रहस्य की वजह से भी काफी चर्चाओं में रहता है.

मंदिर का नाम ककनमठ मंदिर है. यह मंदिर सिहोनियां से करीब दो किमी की दूरी से देखा जा सकता है क्योंकि यह जमीन से करीब 115 फुट की ऊंचाई पर स्थित है.

इस मंदिर को कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने अपनी पत्नी के लिए 11वीं शताब्दी में बनवाया था. रानी ककनावती भगवान शिव की भक्त थीं.

इस मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि इसे एक रात में भूतों ने तैयार किया था. यह कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण एक रात में भूतों ने मिलकर किया.

इसे बनाते-बनाते सुबह हो गई जिस कारण निर्माण उतना ही छोड़ना पड़ा. जिस वजह से इसे भूतों का भी मंदिर कहते हैं.