Kangana Ranaut:
रद्द होगी कंगना रनौत की संसद सदस्यता, जानिये क्यों की गई ये मांग
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
उनकी सांसदी के खिलाफ हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
जिसके बाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है.
हाई कोर्ट ने कंगना से 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
याचिकाकर्ता लायक राम नेगी ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की है.
इसमें उसने कोर्ट से कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की है.
नायक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पूर्व कर्मचारी हैं. उन्होंने समय से पहले वीआरएस मिल गई थी.
नेगी का कहना है कि वह चुनाव लड़ना चाहता था
लेकिन उसके नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया गया था.