Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा कल, इस दिन भक्त भूल से भी नहीं करें ये 5 काम

कार्तिक पूर्णिमा बुधवार, 5 नवंबर 2025 को है. ऐसे पांच काम हैं जो भक्तों को इस दिन भूलवश भी नहीं करना चाहिए.

इन कामों को देव दीपावली के शुभ दिन पर करना बहुत अशुभ माना जाता है.

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन पर तुलसी पत्ते तोड़ने से तुलसा का अनादर होता है मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, जोकि दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

तुलसी न तोड़े

इस दिन तामसिक भोजन जैसे मांस, मछली, अंडा, लहसुन और प्याज से दूरी बनाएं. क्योंकि ये ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिससे आध्यात्मिक शुद्धता भंग होती है.

तामसिक भोजन से दूर रहें

कार्तिक पूर्णिमा के दिन आपके घर पर कोई जरूरतमंद, गरीब या बुजुर्ग व्यक्ति आए तो उसे द्वार के खाली हाथ न लौटाएं.

किसी को खाली हाथ न लौटाएं

इस दिन किसी को भी दूध, चांदी या फिर सफेद वस्तुओं का दान नहीं करें. शास्त्रों के अनुसार इससे चंद्र दोष बढ़ता है.

किसी को न दें ये चीज

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर पर अंधेरा न रखें. इस बात का ध्यान रखें घर के हर कमरे की लाइट जलती रहे.

घर पर अंधेरा न रखें