Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर करवा कितनी बार फेरा जाता है?

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

करवा चौथ की पूजा में करवा घुमाने या फेरने की रस्म महत्वपूर्ण मानी जाती है.

करवा चौथ पर करवा बदलने या फेरने की विधि में सात बार करवा को घुमाया जाता है.

करवा को दक्षिणावर्त घुमाते हुए महिलाएं ‘ले सुहागन ले करवा, दे सुहागन दे करवा’ कहती हैं.

कई जगहों पर करवा घुमाते हुए कथा सुनी जाती है. करवा फेरने के बाद चंद्रदोय का इंतजार किया जाता है.

करवा, मिट्टी या धातु का कलश होता है. इसमें जल भरकर ढक्कन लगाकर ऊपर मठाई रखी जाती है.

Karwa Chauth 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है करवा चौथ की पूजा ? यहां देखें सामग्री की पूरी लिस्ट