भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी है काशी, जानिये बनारस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
बनारस अपने पवित्र गंगा, खूबसूरत मंदिरों, ट्रेडिशनल तरीके से बनाए गए घरों, जैसी चीजों के लिए काफी मशहूर है
काशी के रूप में भी लोकप्रिय भगवान शिव का निवास वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने शहरों में भी आता है
चलिए जानते है काशी के बारे में और भी दिलचस्प बातें...
काशी अपने सबसे प्राचीन एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के लिए भी जाना जाता है, जिसे नेता मदन मोहन मालवीय ने शुरू किया था
बनारस में 23 हजार से अधिक मंदिर हैं, खैर, इतने मंदिरों में घूमना और उन्हें ढूंढना काफी मुश्किल है
काशी तीनों लोकों में सबसे प्यारी और खूबसूरत नगरी है, जो भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी हुई है
माना जाता है कि जिस जगह ज्योतिर्लिग स्थित है, वो जगह कभी भी लुप्त नहीं होती और सदियों से वैसी की वैसी ही स्थापित है
जो भक्त इस शहर में आकर भगवान शिव की पूजा करते हैं उन्हें हर तरह के पाप से मुक्ति मिलती है
शहर में काशी लाभ मुक्ति भवन है जिसे 'डेथ होटल' भी कहा जाता है, रिज़र्वेशन केवल उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनके पास जीने के लिए कुछ ही दिन हैं
काशी विश्वनाथ मंदिर के FB Page पर अश्लील फोटो की गई पोस्ट, जानिये मामला…
Learn more