मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया।
खजुराहो में 1,484 कथक साधकों के थिरकते कदमों ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड।
हाथो में दीपक लेकर जब लय और ताल के साथ घुंघरू साधकों के कदम मिले तो नजारा देखते ही बन रहा था।
सीएम डॉ. मोहन यादव के प्राचीन वाद्य यंत्र नगाड़ा की ताल और नृतकों के घुंगुरुओं की झंकार ने उपलब्धि को यादगार बना दिया।
सुप्रसिद्ध नृत्य गुरु राजेंद्र गंगानी की कोरियोग्राफी में यह प्रस्तुत दी गई।
प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए नर्तक नृत्यांगनाओं ने 20 मिनट की प्रस्तुति को राग बसंत में निबध्द कर प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए नृत्य गुरुओं और नर्तक नृत्यांगनाओं को कीर्तिमान रचने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।