kavya maran: काव्या मारन ने खरीदी नई टीम, खर्च किए 11334 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दबदबा पूरी दुनिया में है. इस लीग में खेलने के लिए हर खिलाड़ी बेताब रहता है.
दुनिया की सबसे महंगी इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों का दायरा अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
इन टीमों के ओनर अब दूसरे देशों के T20 लीग में निवेश कर रहे हैं. इससे उन देशों के बोर्ड को भी करोड़ों की कमाई हो रही है.
इसी कड़ी में इंग्लैंड की एक लीग में IPL की चार टीमों के ओर ने निवेश किया है. इसकी जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी है.
इस निवेश से ECB को 11334 करोड़ रुपये की कमाई भी हुई है. इस दौरान काव्या मारन की टीम का इंग्लैंड में जलवा दिखाई देगा.
इस निवेश से ECB को 11334 करोड़ रुपये की कमाई भी हुई है. इस दौरान काव्या मारन की टीम का इंग्लैंड में जलवा दिखाई देगा.
इंग्लैंड की लीग ‘द हंड्रेड’ में IPL के चार टीमों के ओनर ने निवेश किया है.
निवेश करने वालों में भारत की जीएमआर (दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर) , सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर),
आरपीएसजी समूह (लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर) और रिलायंस समूह (मुंबई इंडियंस के ओनर) शामिल हैं