गर्मी में भी रखे स्किन को Fresh,अपनाए खीरा का ये Skincare
गर्मी के दिनों में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
खीरे का पानी इन दिनों में फेस के लिए रामबाण है,इससे आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला रहेगा.
खीरा सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी लाभदायक है, इसमें पाए जाने वाले गुण हमारे स्किन के लिए रामबाण हैं
इसीलिए आप अपने फेस पर खीरे का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको अनेक फायदे देखने को मिलेंगे.
स्किन पर खीरे का पानी लगाने के लिए खीरे को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर मिक्सी ग्राइंडर में पीस लें.
फिर उस पेस्ट को कॉटन के कपड़े में छान ले, अब आपका खीरा पानी फेस पर लगाने के लिए तैयार है.
खीरे का पानी लगाकर 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें, फिर साफ पानी से अपना मुंह धो लें. आपको तुरंत रिजल्ट दिख जाएगा.
Skin Care Tips: गर्मी में कैसे चुनें सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स? यहां जानें
Learn more