KFC in Ayodhya: अयोध्या में खुलेगा KFC ? लेकिन मेन्यू में करने होंगे बड़े बदलाव
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही रोजाना लगभग 2 लाख भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं. जिसके कारण होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य कारोबार में बढ़ोतरी हुई है.
रामलला के दरबार में अब अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) भी अपनी दुकान खोलने के लिए प्रयास कर रही है.
KFC को मेनू में बदलाव करना होगा, क्योंकि अयोध्या को मांसाहार से मुक्त इलाका घोषित किया गया है, यहां पर किसी भी प्रकार की मीट प्रॉडक्ट बेचने पर रोक है.
शहर की सख्त ‘केवल शाकाहारी नीति’ के अनुरूप केएफसी को शाकाहारी बनना होगा. साथ ही केएफसी को यदि अयोध्या में एंट्री पानी है तो आध्यात्मिक नगरी के अनुरुख खुद को ढालना होगा.
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि केएफसी ने अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर अपनी यूनिट स्थापित की है. यदि केएफसी केवल शाकाहारी चीजें बेचने का फैसला करता है तो हम उसे भी जगह देने के लिए तैयार हैं.
KFC चिकन के लिए जाना जाता है. KFC की फुल फॉर्म ही (Kentucky Fried Chicken) है और दुनियाभर में यह अपने फ्राइड चिकन आइटम के लिए जाना जाता है.