खान सर ने रचाई शादी, जानिये क्या है उनका पूरा नाम...
सोशल मीडिया पर इस वक्त खान सर की चर्चा जोरों पर है.बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने शादी कर ली है.
ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस की दुनिया में जो रुतबा खान सर का है, वैसा किसी दूसरे टीचर का मौजूदा दौर में तो फिलहाल नहीं दिखता.
खान सर का बच्चों को दिलचस्प ढंग से पढ़ाने का जुदा अंदाज ही हर किसी को उनका फैन बना देता है.
इंटरनेट की दुनिया में अपने पसंदीदा टीचर को खान सर के नाम से ही जानता है, लेकिन उनका असल नाम कुछ और ही है.
खान सर का असल नाम फैज़ल खान है. उनके दोस्त, रिश्तेदार और बाकि करीबी लोग उन्हें फैज़ल के नाम से जानते हैं.
साल 2010-2011 में फैज़ल ने छोटे स्तर पर कोचिंग शुरू की. शुरुआत में उनके पास बाकी कम बच्चे पढ़ने आते थे, लेकिन उनके पढ़ाने के दिलचस्प तरीके ने उन्हें स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर बना दिया.
उनकी किफायती फीस (कभी-कभी मात्र 200 रुपये) और गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाने की नीति ने उन्हें लोकप्रिय बनाया.
2019 में कोविड-19 महामारी के दौरान जब उनका पटना कोचिंग सेंटर बंद हुआ, तो उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया.
उनके ठेठ बिहारी अंदाज, हास्य और जटिल विषयों को आसान बनाने की कला ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया. आज उनके चैनल के 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.