Khatron Ke Khiladi 15: टीवी की ये दो हसीनाएं आ सकती हैं नजर, मेकर्स ने किया अप्रोच …
रोहित शेट्टी का जानामाना रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है.
शो के मेकर्स ने टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को अप्रोच किया है
दोनों ही हसीनाएं काफी समय से टीवी से दूर हैं और अब काफी लंबे समय बाद इस दोनों एक्ट्रेसेस को टीवी पर देखा जाएगा.
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने ‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ जैसे सुपरहिट शोज काम किया है.
वहीं
एरिका फर्नांडिस ने ‘कसौटी जिन्दगी की 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे शोज करके खुब वाहवाही बटोर चुकी हैं.
वहीं
शो के लिए अंकित गुप्ता, मल्लिका शेरावत, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ओरी, एल्विश यादव और रजत दलाल जैसे सितारों को कॉन्टैक्ट किया गया है.
सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार बने Amitabh Bachchan, शाहरुख खान को छोड़ा पीछे …
Learn more