Kiara Advani Pregnancy: अपने बेबी के अंदर ये खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी...
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं. वो शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.
एक्ट्रेस अपने बेबी में क्या खूबियां चाहती हैं, चलिए जानते है
कियारा आडवाणी ने एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में काम किया था.
दोनों के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ भी थे. फिल्म सुपरहिट रही थी.
एक इंटरव्यू में कियारा ने अपने होने वाले बच्चे पर बात की थी.
एक्ट्रेस ने कहा था कि, उनकी दो बेटियां होनी चाहिए, या फिर एक बेटा और एक बेटी भी ठीक है.
इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने बेबी में करीना कपूर की कुछ खूबी चाहती हैं.
कियारा ने जवाब दिया था कि वो करीना कपूर की तीन खूबी अपने बेबी में चाहते हैं. वो चाहती हैं कि, ‘करीना का कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, उनका ऑरा, उनकी सारी क्वालिटिज, वो 10 ऑन 10 हैं
कियारा ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उन्होंने बच्चे के शूज हाथ में लेकर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर ये गुड न्यूज सभी को दी थी.
रमजान शुरू होते ही इस हसीना पर टूटा दुखों का पहाड़….