किम कर्दाशियां ने अपने Hot अवतार से बढ़ाया पारा, जानिये डिजाइनर ड्रेस की खासियत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न पूरे देश ने देखा.
इस शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां और
उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुई थी.
किम और क्लोई ने शादी के अलग-अलग फंक्शन में खूबसूरत इंडियन आउटफिट पहने थे.
इसमें से कुछ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तो कुछ तरुण तहिलियानी ने तैयार किए थे.
डायमंड जूलरी से लदी किम कर्दाशियां ने रोज गोल्ड कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना था,
जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.
अब इसे लेकर डिजाइनर तरुण ने बात की है.