ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, पैलेस में ही शुरू हुआ इलाज 

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को कैंसर हो गया है

75 साल के किंग चार्ल्स के बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के दौरान उनको कैंसर होने का पता चला है

बताया गया है कि किंग का कैंसर प्रोस्टेट से संबंधित नहीं है और सोमवार से उनका इलाज शुरू हो गया है

किंग चार्ल्स को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है, उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है

किंग चार्ल्स के प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने अपने प्रोस्टेट के उपचार को जान बूझकर सार्वजनिक किया ताकि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढे़

आरंभ है प्रचंड: MPPSC मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स, जानें क्या है उनकी मांगे