Kitchen Hack : अगर आपके भी Cooker में जम गया है जिद्दी दाग, तो इस तरह चमकाएं
प्रेशर Cooker किसी भी रेसिपी को बनाने में काफी मदद, समय और ऊर्जा की बचत भी करता है.
Cooker के काले दाग बहुत जिद्दी होते है, समय के साथ, ये अपनी चमक खोने लगते हैं.
आज हम कुकर की सफाई के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में जानेंगे, जिससे कुकर एकदम नए जैसा हो जाएंगा
प्रेशर Cooker में गर्म पानी से भरें और उसमें 1-2 टीस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड डाल दें. दो घंटे बाद गर्म पानी के साथ साफ कर ले.
गर्म पानी और लिक्विड डिटर्जेंट
Cooker में पानी भरें और उसमें 1 कप सफेद सिरका मिलाकर रातभर छोड़ दे, आपका कुकर एकदम नए Cooker की तरह चमक जाएगा.
सिरका
नींबू को एक अच्छा क्लींजिंग एजेंट माना जाता है. नींबू को सीधे प्रेशर कुकर पर रगड़ कर साफ कर सकते हैं
नींबू का रस
प्रेशर कुकर में पानी भरकर 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 2-3 घंटे छोड़ दें. टीस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड से कुकर को धो लें.
बेकिंग सोडा
Kitchen Hack : Cooker में आ गए हैं बहुत ज्यादा जिद्दी दाग, तो इस तरह चमकाएं और बनाएं एकदम नए जैसा …
ये भी पढ़े...
Learn more