लॉर्ड्स में सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं KL Rahul...
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी.
इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका होगा.
वहीं केएल राहुल ने अब तक लॉर्ड्स में दो टेस्ट मैच खेले हैं, वहां उन्होंने 152 रन बनाए हैं.
अगर राहुल आगामी टेस्ट मैच में 44 रन बना लेते हैं तो वह लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे.
ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 44 रनों की जरूरत है.
लॉर्ड्स में टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है, उन्होंने वहां 4 मैचों की 8 पारियों में 408 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में 11वें नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पांच मैचों में 195 रन बनाए हैं.
Earthquake: दिनभर में 8-10 बार हिल जाती है धरती…भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा आता है भूकंप