सैथॉर्न यूनिक टॉवर को क्यों कहा जाता है 'Ghost Tower', क्या हैं 26 साल पुराने इमारत का भूतिया राज...

थाईलैंड के बैंकॉक में एक 49 मंजिला इमारत कुल 26 सालों से खाली पड़ी है.

इसकी कीमत 4 अरब रुपये से भी अधिक है लेकिन इसका कंस्ट्रक्शन कभी पूरा नहीं हो सका..

सालों से खाली रहने के बाद इस सैथॉर्न यूनिक टॉवर को 'घोस्ट टॉवर' का नाम दिया गया.

क्यों कहते है 'Ghost Tower'...

ये बिल्डिंग1990 में बनना शुरू हुई,सात साल बाद, 1997 में एशियाई वित्तीय संकट के चलते इसका काम अचानक रुक गया.

1990 में बनना शुरू हुआ 

घोस्ट टावर उन लगभग 500 निर्माण परियोजनाओं में से एक थी, जिन्हें बंद करने के लिए मजबूर किया गया था.

2014 में सुरक्षा कारणों से 185 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढ़ने पर बैन लगा दिया गया था, फिर भी लोग तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर करते हैं

चढ़ने पर लगाया बैन

इसपर द प्रॉमिस नामक 2017 की हॉरर फिल्म  बनाई गई. इसमें कहा गया कि  पूर्व कब्रिस्तान पर निर्मित होने के कारण ये टावर भूतिया हो सकता है.

बिल्डिंग को लेकर बनी फिल्म

WATCH MORE

Horoscope 26 September 2023 : मेष, तुला समेत इन राशियों को आज मिलेगा शुभ समाचार, , जानिये आज कौन सा रंग और अंक आप के लिए लक्की