ये है भारत के बड़े दानवीर Businessman, जिन्होंने परोपकार के लिए दान किए  करोड़ो...

भारत में कई Businessman ने परोपकार के लिए अपने कमाई से करोड़ दान किया है.

इनमें  शिव नादर, अजीम प्रेमजी, मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक के नाम शामिल है.

पहले नंबर पर HCL के संस्थापक शिव नादर का नाम आता है. इन्होंने 2022 में 1,161 करोड़ रुपए दान दिए.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी का नाम आता है. उन्होंने परोपकार के लिए कुल 453 करोड़ रुपए दान में दिए.

वहीं तीसरे नंबर पर Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम है जिन्होंने 411 करोड़ दान किये

चौथे स्थान पर इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणी आते हैं. इन्होंने कुल 204 करोड़ रुपए की रकम दान किया.

पांचवें स्थान पर पिरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पिरामल का नाम है. 200 करोड़ रुपए दान में दिया है.

इस लिस्ट में 6 वें नंबर पर गौतम अडानी है जिन्होंने 2022 में 190 करोड़ दान किये

Most Expensive Wedding: भारत की ये पांच खर्चीली शादियां, जानिये किसकी शादी में लगे कितने पैसे

WATCH MORE